Duration 13:8

काहू की खेती | | Kahu Ki Kheti Kaise Karen | | Lettuce Farming | | सलाद पत्ता की खेती

8 234 watched
0
121
Published 5 Feb 2021

Namaskar Kisaan Bhaiyon, Farmer of India Youtube Channel Me Aap Sabhi Ka Swagat Hai. Is Video Me Kahu Ki Kheti Ki Puri Jankari Di Gayi Hai, Kripya Video Ko Pura Dekhen. बीमारी एवं रोकथाम - 1. पाउडरी मिल्ड्यू- इस रोग के लक्षण सबसे पहले पत्तियों पर हल्के हरे रंग के धब्बे दिखाई देते हैं । पत्तियों के निचले भाग में अधिकतर दीखते हैं । रोकथाम के लिये फसल को अगेता बोना चाहिए तथा रोगी पौधों को उखाड़ देना लाभदायक रहता है । अधिक बीमारी पर फंजीसाइड का प्रयोग करना चाहिए । 2. मौजेक– ये रोग वायरस द्वारा लगता है जो कि पौध पर भी अधिक लगता है तथा पत्तियों पर इसका प्रकोप होता है । पत्ते व पौधे हल्के पीले से पड़ जाते हैं । नियन्त्रण के लिये बीज को उपचारित करके ही बोना चाहिए । रोगी पौधों को भी उखाड़कर जला देना चाहिए । रोगों से सलाद की फसल का बचाव - सलाद की फसल पर अधिक कीट नहीं लगते लेकिन कभी-कभी एफिडस का प्रकोप होता है । जो कि अधिक क्षति पहुंचाता है । नियन्त्रण के लिये जिन पौधों पर कीट लगे हों तो उन्हें उखाड़ कर जला देना चाहिए तथा अधिक आक्रमण होने पर 0.1% मेटासिसटोक्स या मैलाथीयान का घोल बनाकर 10-10 दिन के अन्तर पर 2-3 छिड़काव करना चाहिए । तत्पश्चात् आक्रमण रुक जाता है । सावधानी रहे कि दवा के छिड़कने के बाद पत्तियों को ठीक प्रकार से धोकर प्रयोग में लाना चाहिए । #काहूकीखेती #lettucefarming #kahukikhetikaisekaren #सलाद_पत्ता_की_खेती #farmerofindia

Category

Show more

Comments - 25